रूस के साथ युद्ध जितने में ब्रिटेन करेगा यूक्रेन की मदद।


Britain will help Ukraine in winning war with Russia.

गुरुवार को ब्रिटेन की सरकार ने यूक्रेन को मदद मुहैया कराने का एलान किया है। ब्रिटेन लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइल स्टॉर्म शैडो यूक्रेन को मुहैया कराएगा। यह मिसाइलें मिलने के बाद यूक्रेन की ताकत क्षमता बेहतर होगी। स्टॉर्म शैडो मिसाइलें बेहद खराब मौसम में भी संचालित किया जा सकेगा। जो 250 किलोमीटर पर स्थित लक्ष्य को भेद सकती है। ब्रिटेन और फ्रांस ने इस मिसाइल का इस्तमाल इराक और खाड़ी के युद्ध में किया था।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen