भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण सिंह और पहलवानों के बीच चल रहे विवाद का अंत होता नहीं दिख रहा है। केंद्र में भाजपा के 9 वर्ष पूरे होने की खुशी में सांसद अजय टम्टा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था, जिसमे सिंह भी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने पहलवानों के आरोपों पर अपनी बात रखते हुए कहा कि "मैं अभी भी अपनी पुरानी बातों पर हूँ। यदि एक भी इल्जाम साबित होता है तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा और जिस बारें में आप बात करना चाहते है उस मामले में पुलिस की जांच जारी है।
मैं अभी भी अपनी पुरानी बात पर कायम हूं- बृजभूषण सिंह।
