ट्रेन की चपेट में आकर हुई 3 लड़कों की मौत, सो रहे थे पटरी पर।


Boys died in the grip of train, were sleeping on track.

बाबा वैद्यनाथ धाम में जा रहे परिजनों को रेलवे ट्रैक पार करवा कर घर लौट रहे तीन लड़कों की बांका में अगरतल्ला एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत। पुलिस के अनुसार घर लौटते समय थकान के कारण तीनों पटरी पर ही सो गए और उनको ट्रेन के आने का पता नहीं चला। इस भीषण हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना पपरेवा जंगल के पास रेलखंड पर हुई हैं। मृतक की पहचान 16 वर्षीय अरविंद मुर्मू, 15 वर्षीय सीताराम मुर्मू और 19 वर्षीय मनिक लाल मुर्मू के रूप में हुई है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen