तीन महीने बाद थोक महंगाई में उछाल


Bounce in wholesale inflation after three months

जुलाई महीने में थोक महंगाई दर यानी होलसेल प्राइस इंडेक्स (WPI) बढ़कर -1.36% पर पहुंच गई है। लगातार तीन महीने की गिरावट के बाद WPI में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इससे पहले जून में ये -4.12% पर आ गई थी। ये उसका 8 साल का निचला स्तर था। वहीं एक साल पहले यानी जुलाई 2022 में ये 13.93% पर थी। थोक महंगाई के लंबे समय तक बढ़े रहने से ज्यादातर प्रोडक्टिव सेक्टर पर इसका बुरा असर पड़ता है।  

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen