ब्रिटेन में सत्ता की लड़ाई दिन पर दिन दिलचस्प होती जा रही हैl भारतीय मूल के ऋषि सुनक दो राउंड के बाद एक अच्छी बढ़त के साथ आगे चल रहे है, लेकिन बढ़ते समय के साथ ही उनके राह मे चुनौतियां भी बढ़ती जा रही है l पूर्व वित्त मंत्री और चांसलर ऋषि सुनक की पहली चुनौती बोरिस जॉनसन है, जो उन्हें किसी भी हाल मे प्रधानमंत्री के पद पे नहीं देखना चाहते l उन्होंने अखबार के एक सूत्र को उद्धृत करते हुए कहा है कि 10 डाउनिंग स्ट्रीट टीम ऋषि सुनक से नफरत करती है l खबर है कि बोरिस जॉनसन सुनक को छोड़कर किसी दूसरे उम्मीदवार को समर्थन करने को तैयार है और वो सबको ऋषि का समर्थन ना करने की सलाह दे रहे हैं क्योकि वो अपनी सत्ता हाथ से जाने के पीछे ऋषि को मुख्य कारण मानते है l लेकिन जॉनसन के एक सहयोगी ने इस बात को पूरी तरह ख़ारिज कर दिया है l जिस तरह ऋषि सुनक इस दौड मे आगे बढ़ रहे है, उससे लगता है कि इस बार इतिहास बदलने वाला हैl