AMIC फॉर्जिंग के आईपीओ की 90 गुना बुकिंग


Booking 90 times the IPO of Amic Forming

एएमआईसी फोर्जिंग लिमिटेड ने तीन दिनों की बिडिंग में रिकॉर्डतोड़ 90 गुना बुकिंग हासिल की है। आईपीओ पब्लिक सब्सक्रिप्‍शन के ल‌िए बुधवार को ओपन हुआ था।AMIC Forging आईपीओ में सर्वा‌धिक रुचि रिटेल इन्वेस्टर्स ने दिखाई। इनके बाद गैर-संस्‍थागत निवेशकों ने सबसे ज्यादा बोलियां लगाई हैं। तीन दिनों की बिडिंग के दरमियान ही अनलिस्टेड मार्केट में AMIC Forging BSE SME IPO के प्रिमियम ने तीन गुना छलांग लगाई. बुधवार को यह +30 के लेवल पर था, शुक्रवार को +105 के लेवल पर पहुंच गया।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen