मंगलवार देर रात बॉलीवुड के जाने-माने आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने खुदकुशी कर ली। खबर के अनुसार नितिन देसाई की कंपनी एन डी स्टूडियो बेहद कर्जे में थी। यहां तक कि उन्होंने एक कंपनी से 180 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था। ब्याज मिलाकर 250 करोड़ रुपए के कर्ज में वह डूब चुके थे। वसूली के लिए कंपनी ने कानूनी कदम उठाए थे और स्टूडियो जब्त करने का प्रस्ताव कंपनी ने वहां के जिलाधिकारी को भी दिया था। मृतक के मोबाइल से पुलिस को एक ऑडियो क्लिप मिली है। जहा 4 लोगो का जिक्र है। इसलिए पुलिस को शक है कि उन्होंने दबाव में आकर आत्महत्या की है।
बॉलीवुड के जाने माने आर्ट डायरेक्टर ने करोड़ों रुपए के कर्ज के कारण की खुदकुशी।
