हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के कुशला क्षेत्र में गुरुवार देर रात हादसे का शिकार हो कर एक बोलेरो गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी। जानकारी के अनुसार श्रद्धालुओं से भरी एचपी 31-8349 नंबर वाली एक बोलेरो गाड़ी कुशला गांव के समीप पहुंचते ही अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हुई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। घटना का पता चलते ही पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों और मृतकों के शवो को खाई से सड़क मार्ग तक पहुंचाया और उनको मेडिकल कॉलेज नेरचौक में भर्ती कराया गया।
श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो गिरी खाई में, लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल।
