गोल्डन टेंपल के पास चल रहा है देह व्यापार, निहंग ने पकड़ा दो युवतियों को।


Body trade is going on near Golden Temple, Nihang caught two women.

कई दिनों से पंजाब के अमृतसर के गोल्डन टेंपल के पास देह-व्यापार चलाया जा रहा है। इसी मामले को लेकर निहंग ने मोर्चा संभाल लिया है, जिस दौरान बीती रात को गोल्डन टेंपल के पास होटलों और अन्य स्थानों में पहुंची दो युवती निहंग के हाथों पकड़ी गई है। जिसके बाद उनसे लिखित में माफियां मंगवाई गई है। निहंग के अनुसार गोल्डन टेंपल के पास बने कई होटलों में देह-व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है, फिर भी प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen