लॉकडाउन में BMC के अफसरों ने पांच सितारा होटलों में अपनी मौज मस्ती में 35 करोड़ रूपए खर्च कर डाले। इसका मुद्दा महाराष्ट्र के भाजपा विधायक मिहिर कोचेटा ने उठाया। उन्होंने इस मामले में ABC से जांच की मांग के लिए डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखा। हालाकि कोटेचा के इन आरोपों को शिवसेना ओर उद्धव ठाकरे गुट को गिराने का एक और प्रयास माना जा रहा है।
फिजूलखर्ची के आरोप में घिरे BMC के अफसर।
