BLS ई सर्विसेज का शेयर 171% चढ़ा


BLS E Services Share climbed 171%

आज शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 454 अंक की बढ़त के साथ 72,186 के स्तर पर बंद हुआ। इसके साथ ही, निफ्टी में भी 157 अंक की तेजी रही, और यह 21,929 के स्तर पर बंद हुआ। BLS ई-सर्विसेज का शेयर आज BSE पर 128.89% प्रीमियम के साथ 309 रुपए पर लिस्ट हुआ, जबकि NSE पर यह 125.92% प्रीमियम के साथ 305 रुपए पर लिस्ट हुआ। बाजार के क्लोज होने पर, इसका शेयर 171% के प्रीमियम के साथ 366 रुपए पर बंद हुआ, जबकि इसका इश्यू प्राइस 135 रुपए था। पेटीएम के शेयर में आज कारोबार के दौरान 5% से अधिक की तेजी देखने को मिली, हालांकि, बाजार बंद होने पर कंपनी का शेयर 3.26% की तेजी के साथ 452 रुपए पर बंद हुआ।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen