सुला वाइनयार्ड्स के शेयर्स में आज हो सकती है ब्लॉक डील, वर्लिन्वेस्ट एशिया बेचेगी हिस्सेदारी


Block deal may be done today in shares of Sula Wineyards, World will be stake in Asia

सुला वाइनयार्ड्स के शेयरों में 31 अगस्त, गुरूवार को बाजार खुलते ही एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिल सकती है। सूत्रों के अनुसार  वर्लिनवेस्ट एशिया पीटीई एक ब्लॉक डील के जरिए सुला वाइनयार्ड्स में अपनी 12.56 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच सकती है। यह पूरी डील करीब 539.2 करोड़ रुपये में होने की आशंका जताई गई है।जानकारी के मुताबिक कंपनी अपनी हिस्सेदारी को 473-507 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से बेचेगी। इस डील का असर शेयर के भाव पर पड़ने की संभावना है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen