सुला वाइनयार्ड्स के शेयरों में 31 अगस्त, गुरूवार को बाजार खुलते ही एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिल सकती है। सूत्रों के अनुसार वर्लिनवेस्ट एशिया पीटीई एक ब्लॉक डील के जरिए सुला वाइनयार्ड्स में अपनी 12.56 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच सकती है। यह पूरी डील करीब 539.2 करोड़ रुपये में होने की आशंका जताई गई है।जानकारी के मुताबिक कंपनी अपनी हिस्सेदारी को 473-507 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से बेचेगी। इस डील का असर शेयर के भाव पर पड़ने की संभावना है।
सुला वाइनयार्ड्स के शेयर्स में आज हो सकती है ब्लॉक डील, वर्लिन्वेस्ट एशिया बेचेगी हिस्सेदारी
