बीएलबी लिमिटेड के शेयर में आई तेज़ी।


BLB Limited shares fast

शेयर बाजार के तेज़ी भरे कारोबार में बीएलबी लिमिटेड के शेयरों की तेजी 11.19 फ़ीसदी आई और ये 2.50 रुपए मजबूत होकर 24.85 रुपए के लेवल पर कामकाज कर रहे थे। इस समय में इस कंपनी की मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 131 करोड़ रुपये है और शेयरों का 52-हफ्ते का उच्च स्तर 32.85 रुपए और निचला स्तर 18.01 रुपए है। बीएलबी लिमिटेड के शेयरों ने पिछले 5 दिनों में 8 फीसदी का रिटर्न और पिछले 6 महीनों में 32 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है, इसके शेयर 18.45 रुपए से 24.80 रुपए के लेवल को पार कर चुके हैं। बीएलबी लिमिटेड एक स्पेशलिटी कंपनी है जो मार्केट स्ट्रक्चर और डायनामिक्स ट्रेकिंग जैसे कामकाज करती है और शेयर और सिक्योरिटीज आदि में डील करती है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen