बीएल कश्यप कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर पर पड़ेगा सीधा असर।


BL Kashyap Company, which gives 100% returns in a year, gets a big order, shares will directly affect the share

बीएल कश्यप कंपनी ने मार्केट बंद होने के बाद दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 167 करोड़ रुपये का ऑर्डर प्राप्त किया है, जिससे कंपनी की कुल ऑर्डरबुक 3,005 करोड़ रुपये हो गई है। इसमें प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 61.58% है। यह सिविल इंजीनियरिंग काम से जुड़ी हुई कंपनी है और मार्केट में 2006 में लिस्ट हुई थी। कारोबारी साल 2023-24 की अप्रैल जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 9.96 करोड़ रुपये रहा है, जबकि आमदनी 252.73 करोड़ रुपये रही है। कंपनी ने साल भर में 100% और पिछले तीन महीने में 50% रिटर्न दिया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen