मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने शनिवार को संकल्प पत्र (घोषणा पत्र) जारी किया। इसकी टैग लाइन 'मोदी की गारंटी, भाजपा का भरोसा' है। गरीब, किसान... लगभग हर वर्ग को साधा गया है। लाडली बहनों को पक्के मकान, गरीब परिवार के छात्रों को KG से 12वीं तक तो छात्राओं को PG तक मुफ्त शिक्षा देने का वादा किया गया है।
इस घोषणा-पत्र में कई प्रमुख संकल्प ऐसे हैं, जिन पर विशेष बल दिया गया है और इसे पीएम नरेंद्र मोदी की गारंटी के तौर पर पेश किया गया। संकल्प पत्र जारी करने के दौरान सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रहलाद पटेल, अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।