योगी जी के नेतृत में बीजेपी की मुस्लिम प्रत्याशियों ने भी लहराया भगवा


BJPs Muslim candidates also waved saffron under the leadership of Yogi ji

उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव नतीजों ने ये साबित कर दिया है की योगी जी के नेतृत्व में बीजेपी सबका साथ,सबका विकास और सबका प्रयास को ही लेकर आगे बढ़ रही है। बीजेपी ने इस चुनाव में बड़ी संख्या में मुस्लिम उम्मीदवार उतारे थे जिसमे बहुत से उम्मीदवार जीत भी गए है। इसी क्रम में मुरादाबाद की बात करे तो यहां भाजपा के दो मुस्लिम उम्मीदवारों भोजपुर धर्मपुर नगर पंचायत अध्यक्ष सीट पर फ़रखन्दा जबीं तथा वहीं संभल की सिरसी नगर पंचायत अध्यक्ष सीट पे कौसर अब्बास को जीत मिली है। वही दूसरी ओर गोरखपुर नगर निगम से बीजेपी की पार्षद प्रत्याशी हकीकुन निशा ने चुनाव में विजय पताका फहराया है। अमेठी से जैबा खातून भी बीजेपी के टिकट पे चुनाव जीत गई हैं इसके अलावा हरदोई, सहारनपुर तथा इसके अलावा और भी जगहों पे बीजेपी के मुस्लिक उम्मीदवारों की जीत हुई है। ये जीत उन सेक्युलर पंडितो के मुंह पे तमाचा है जो बीजेपी में योगी जी और मोदी जी को कम्यूनल बोलते है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen