आज, मध्य प्रदेश में भाजपा ने अपनी पांचवीं उम्मीदवार सूची जारी की, जिसमें 92 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। इसके पहले भाजपा ने पिछली चार सूचियों में 136 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे। बची हुई 94 सीटों के लिए भाजपा ने आज 92 प्रत्याशियों का ऐलान किया है। सूची में यशोधरा राजे सिंधिया को टिकट नहीं देकर शिवपुरी से देवेंद्र जैन को प्रत्याशी बनाया है। हालांकि यशोधरा उम्र और स्वास्थ्य का हवाला देकर पहले ही साफ कर चुकी थीं कि वो इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगी।
मध्य प्रदेश में बीजेपी की पांचवी लिस्ट जारी।
