तेलंगाना में भाजपा मुस्लिम आरक्षण खत्म करेगी: अमित शाह


BJP will end Muslim reservation in Telangana: Amit Shah

अमित शाह ने शनिवार को तेलंगाना के गडवाल और जोगुलाम्बा में दो चुनावी रैलियां की। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार आने पर तेलंगाना में मुस्लिम आरक्षण खत्म होगा, OBC और SC-ST का कोटा बढ़ाया जाएगा। उन्होंने राज्य के CM KCR पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी पार्टी BRS का मतलब 'भ्रष्टाचार रिश्वत समिति' है। उन्होंने लोगों से मोदी को मौका देने की अपील की, और तेलंगाना को '2जी, 3जी, और 4जी पार्टियों' से मुक्त करने का आह्वान किया।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen