महाराष्ट्र में जारी सियासी उथल पुथल के बीच उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर तंज कसा है। उनके अनुसार बीजेपी ने एनसीपी और शिवसेना को तोड़ दिया है और अब वह महाराष्ट्र को भी तोड़ना चाहती है। ऐसा कोई नहीं है जो उन्हें बाहर निकलने से रोक सके। अजित पवार की महाराष्ट्र सरकार में एंट्री के बाद एकनाथ शिंदे गुट के कई विधायक नाराज हैं। साथ ही महाराष्ट्र को संजय राउत ने नया मुख्यमंत्री मिलने का दावा किया है। एकनाथ शिंदे गुट के नेता और उद्योग मंत्री उदय सामंत ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा कि सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर कही जा रही सभी बाते गलत है। यह सब सबसे पहले मुख्यमंत्री शिंदे ने ही की थी।
बीजेपी चाहती है महाराष्ट्र को तोड़ना, उद्धव ठाकरे बोले- पहले शिवसेना, अब एनसीपी, फिर क्या?
