भ्रष्टाचार का आरोप लगे भारतीय जनता पार्टी के विधायक मदल विरुपक्षप्पा ने मंगलवार को यह सफाई दी है की उनके मकान और कार्यालय से मिले 8.23 करोड़ रुपए सुपारी की बिक्री के जरिए आए हैं। मदल विरुपक्षप्पा के अनुसार उनके पास अन्य कई व्यवसाय, 125 एकड़ सुपारी का खेत और सुपारी का बाजार है। रिश्वत मामले में मंगलवार को कर्नाटक हाईकोर्ट ने मदल विरुपक्षप्पा को पांच लाख रुपए के बॉन्ड और मुचलके पर अंतरिम अग्रिम जमानत दिया था।
भ्रष्टाचार आरोप पर अपनी सफाई देते हुए भाजपा विधायक।
