11 अगस्त को राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था की मणिपुर में जारी हिंसा को दो दिन में खत्म करने के लिए राज्य में सर्जिकल स्ट्राइक करा देनी चाहिए। अब उनके इसी बयान पर भाजपा नेताओं ने जमकर निशाना साधा है। मणिपुर में भाजपा की सहयोगी नेशनल पीपुल्स पार्टी के नेता रामेश्वर सिंह के अनुसार राज्य के हालात सुधारने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक करा देनी चाहिए। राज्य में रह रहे कुछ अवैध प्रवासी कुछ एजेंसियों की तरफ से ऐसा नैरेटिव बनाने की कोशिश कर रहे है की हथियार के साथ सभी कुकी उग्रवादी अगर कैंपों में हैं, तो दूसरी तरफ से गोलीबारी कौन कर रहा है? तो वही पूर्व मंत्री रविशंकर प्रसाद के अनुसार राहुल गांधी के मन में लोकतंत्र की कोई भावना है ही नहीं। संसद में भी वह भड़काऊ भाषण देते है। क्या राहुल गांधी यही चाहते है की आर्म्ड फोर्सेज मणिपुर के लोगों के ऊपर गोलिया चलाए?
मणिपुर में सर्जिकल स्ट्राइक के राहुल गांधी के बयान पर भाजपा नेताओं ने जमकर निशाना साधा।
