भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने अमृतसर में गोल्डन टेंपल के पास एक पगड़ीधारी पुलिसकर्मी द्वारा ईसाई धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने इस मामले से जुड़े एक विडिओ को भी ट्वीट किया है। उनके अनुसार एक पगड़ीधारी पुलिस कर्मचारी दिनदहाड़े सरेआम गोल्डन टेंपल के गलियारे में कुछ लोगों को ईसाई धर्म की दीक्षा दे रहा है और इलाज के नाम पर उनका धर्म परिवर्तन करवा रहा है। साथ ही यह पगड़ीधारी पुलिस कर्मी माहल गांव में स्थित चर्च में पादरी का भी काम करता है। बता दे की इस वीडियो के सामने आने के बाद सिख समुदाय के लोगों में भारी रोष पैदा हो चुका है। सिख संस्थाओं ने इस मामले पर कड़ी आपत्ति जताते हुए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को सख्त एक्शन लेने को कहा है।
BJP नेता का दावा - गोल्डन टेंपल के पास पगड़ीधारी पुलिसकर्मी करवा रहा ईसाई धर्म परिवर्तन।
