मणिपुर मामले में खुद का बचाव करती बीजेपी सरकार के बयान।


BJP governments statement defending itself in the Manipur case.

मणिपुर में हो रहे गृहयुद्ध और अराजकता के लिए सभी पार्टियां उसके मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह, नरेंद्र मोदी तथा भाजपा सरकार की आलोचना कर रहे हैं। लेकीन कुछ लोग भाजपा का बचाव करके यह तर्क देते हैं की मणिपुर में शांति कभी नहीं रही हैं, बल्कि छह साल तक भाजपा ने ही वहां शांति बहाल की। दशकों तक कांग्रेस ने ही वहां के समुदायों को बांटा है। वहा पर बड़े स्तर पर विदेशी साजिश चल रही है। जानबूझकर उस वीडियो को संसद का मॉनसून सत्र शुरू होने के ठीक पहले जारी किया गया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen