भाजपा ने आतंकी अजमल कसाब को फांसी दिलाने वाले वकील को मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से मैदान में उतारा


BJP fielded a lawyer who hanged terrorist Ajmal Kasab from Mumbai North Central

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने  मुंबई नॉर्थ सेंट्रल  निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव के लिया तेज तर्रार वकील  उज्वला निकम को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।उज्वला निकम तेज़ तर्रार वकील माने जाते हैं, इन्होने ही मुंबई हमले के आतंकवादी अजमल कसाब को फाँसी में अहम भूमिका निभायी थी.बीजेपी ने 20019 में भाजपा नेता  प्रमोद महाजन की बेटी पूनम महाजन को अपना उम्मीदवार बनाया था जो वर्तमान समय में सांसद हैं.पूनम महाजन का नाम भी तेज तर्रार बीजेपी नेताओं में आता है जो लोकसभा में काफी मुखर रहती है.देखने वाली बात ये है कि बीजेपी पूनम महाजन को इस लोकसभा चुनाव में कैसे उपयोग करती है.
 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen