जहानाबाद: जहानाबाद में कार की बोनट पर चढ़ा एक युवक द्वारा पिस्टल से केक काटने का वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो में युवक दर्जनों युवाओं के साथ म्यूजिक पर डांस करते हुए, कार की बोनट पर चढ़कर पिस्टल से केक काटता हुआ नजर आ रहा है। इस दौरान युवक पिस्टल हाथ में ले लहराता हुआ दिख रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस पदाधिकारी जांच में जुट गए हैं। यह मामला जहानाबाद जिले के काको थाना क्षेत्र के काको बाजार का बताया जा रहा है।
बता दें कि सरकार ने हाल ही में लाइसेंसी तथा गैर लाइसेंसी बंदूकों को पब्लिक प्लेस में ले जाने पर रोक लगाई थी। राज्य के सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया था की शादी पार्टी या कार्यक्रम में या अन्य पब्लिक प्लेसो में लाइसेंसी या गैर लाइसेंसी हथियार लहराते हुए पकड़े जाने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एक साथ काटे तीन केक
वायरल वीडियो में एक बिल्डिंग के पीछे दर्जनों युवक खड़े हैं। एक युवक कार की बोनट पर खड़ा है। कार पर 3 के रखे हैं, बैकग्राउंड म्यूजिक चल रहा है। इस दौरान कार पर चढ़कर पहले चाकू से केक काटना चाहा। लेकिन तबतक उसका दोस्त उसे पिस्टल थमा दिया। पिस्टल से केक काटने के बाद उसे हवा में लहराता हुआ, कुछ देर बाद पिस्टल हाथ में लिए युवक बोनट से नीचे छलांग लगा देता है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस: अब तक नहीं हुई युवक की पहचान
काको थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी मिली है। मामले की जांच की जा रही है। अभी तक पिस्टल लहरा रहे युवक की पहचान नहीं हुई है। पुलिस उसकी पहचान करने में जुटी हुई है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
गोरखपुर के CCTV व्यवसायियों का दल ADITI INFOTECH के नेतृत्व में थाईलैंड रवाना।
हरेंद्र यादव हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा। मांझी के मुबारकपुर की घटना।
पश्चिम बंगाल में तबाही मचा सकता है साइक्लोन वायॅपर जॉय।
स्कूल ब्लॉक शकरपुर में सरस्वती पूजा धूम धाम से मनाई गयी।
दिव्या भारती 21 फिल्में कर टॉप एक्ट्रेस बनीं थीं।
आरएसएस मुख्यालय को उड़ाने की धमकी।
थाईलैंड टूर से लौटे गोरखपुर के सीसीटीवी व्यवसाई। हाई फोकस को दिया धन्यवाद।
चिकित्सकीय संस्थानों के डॉक्टरों के पंजीकरण में फर्जीवाड़ा।
Add DM to Home Screen