यूक्रेन में अरबपति कोलोमोइस्की की गिरफ्तारी, फ्रॉड के आरोप लगे


Billionaire Colomicians arrest in Ukraine, Fraud allegations

यूक्रेन के कोर्ट ने शनिवार को  एक अरबपति को गिरफ्तार करने के आदेश दिए। रिपोर्ट्स के मुताबिक इहोर कोलोमोइस्की नाम के इस अरबपति पर फ्रॉड का आरोप है। उसे 31 अक्टूबर तक हिरासत में रखा जाएगा। कोलोमोइस्की को यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की के समर्थक माना जाता है। कोर्ट ने अनुसार 2013 से 2020 के बीच कोलोमोइस्की ने गैरकानूनी तरीकों से करोड़ों रुपयों कमाए ।कोर्ट ने कोलोमोइस्की को 115 करोड़ रुपए देकर बेल लेने का भी ऑप्शन दिया है लेकिन उन्हें देश छोड़ कर जाने की इजाजत नहीं है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen