भारत में बाइकिंग फेस्टिवल "इंडिया बाइक वीक" शुरू।


Biking Festival "India Bike Week" starts in India

 

भारत का सबसे बड़ा बाइकिंग फेस्टिवल India Bike Week (IBW) आज से गोवा में शुरू हो रहा है। इस आयोजन में बाइक रेस और बाइक प्रदर्शनी आयोजित की जाएंगी। भारत में बाइक प्रेमियों के बीच इंडिया बाइक वीक का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। ऐसे में गोवा के वागाटोर में "इंडिया बाइक वीक" कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। IBW 2023 दो दिवसीय यानि आज और कल आयोजित किए जा रहे हैं। इस फेस्टिव के लिए टिकट इंडिया बाइक वीक की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen