नकली पिस्टल के साथ बाइक स्टंट दिखाना पड़ा भारी, लगा जुर्माना।


Bike stunts with fake pistol had to be shown heavy, fined.

पटना के लोहानीपुर मरीन ड्राइव पर बाइक से स्टंट दिखाने के कारण एक लड़की पर पुलिस ने 30 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। खबर के अनुसार लड़की के जिद करने पर उसकी मां ने अपने गहने बेच कर उसको बाइक दिला दी थी। जिसके बाद लड़की ने मरीन ड्राइव पर नकली पिस्टल के साथ बाइक से स्टंट कर उसको अपनी हंटर क्वीन इंस्टाग्राम आईडी पर डाला। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने बाइक BR 01 FT 7319 और नकली पिस्टल को जब्त कर, लड़की को हिरासत में लेकर उसपर जुर्माना लगाया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen