बीकाजी फूड्स का शेयर निवेषकों को दे रहा शानदार रिटर्न्स।


Bikaji Foods shares are giving fantastic returns to customers

 दस महीने पहले शेयर बाजार में लिस्ट हुई नमकीन भुजिया बनाने वाली कंपनी, बीकाजी फूड्स, निवेषकों को बढ़िया रिटर्न्स दे रही है। पिछले साल नवंबर में बीकाजी फूड्स ने अपना आईपीओ ओपन किया था और उस समय कंपनी का इश्यू प्राइस 300 रुपये पर लिस्ट हुआ था। एक साल से भी कम समय में इस स्टॉक ने 66.91% की रिटर्न दिया है। लिस्टिंग के बाद से अब तक, इस स्टॉक ने 66.93% का रिटर्न दिया है। कंपनी के रेवेन्यू साल 2022-23 में 1944 करोड़ रुपये हो गए हैं और इसका मुनाफा 127 करोड़ रुपये का है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen