जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जम्मू-कश्मीर के मेंढर में LOC पर तैनात सेना के एक अधिकारी और JCO सहित दो लोग ग्रेनेड ब्लास्ट के दौरान शहीद हो गए। यह घटना गश्त के लिए निकली दल के साथ हुई। बिहार के खगड़िया जिले के निवासी कैप्टन आनंद और एक नायब सुबेदार के शहीद होने की खबर हैं। कैप्टन आनंद के शहीद होने की खबर मिलते ही पूरा परिवार गम में डूब गया है।उनके पिता मधुकर सनगही भी पुलिस में थे सूत्रों के मुताबिक हमले के दौरान कई जवान घायल भी हुए हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।