बिहार(गोपालगंज) में गृह रक्षक रक्षा वाहिनी चुनाव प्रचार तेजी से चल रहा है । जिसमे ग्राम बल्थरी निवासी कर्मठ उम्मीदवार सतीश शाही जी सचिव पद के लिए पहली बार नामांकन पत्र दाखिल किए हुए है जिनका चुनाव चिन्ह चारपाई है।उनका आप सभी गृह रक्षकों से नम्र निवेदन है कि आप अपना बहुमूल्य मत देकर इन्हें विजई बनाएं तथा आप लोगों के इस सेवा के लिए सतीश शाही जी का आभार।
बिहार गृह रक्षक रक्षा वाहिनी चुनाव(Home guards)
