पटना के फुलवारीशरीफ स्थित नया टोला इलाके में मार्शल आर्ट व शारीरिक प्रशिक्षण की आड़ में देश विरोधी गतिविधियां बहुत समय से चुपचाप चल रही थी। सुरक्षा बलों ने मौके से रिटायर्ड दारोगा सहित 3 आतंकियों को धर दबोचा। भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने का बड़ा खेल यहां चल रहा था। मामले की जानकारी देते हुए पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि 26 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पटना, दरभंगा समेत अन्य जिलों के लोग इसमें शामिल है। अभी तक पाकिस्तान का कनेक्शन सामने नहीं आया है। पटना में प्रेस को संबोधित करते हुए एसएसपी मानवजीत सिंह ने बताया कि फुलवारीशरीफ मामले में कुल 26 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज किया गया है। जिसमें अधिकांश लोग बिहार के हैं और कुछ लोग बिहार के बाहर कर्नाटक के रहने वाले हैं। छापेमारी के दौरान ऐसे डॉक्यूमेंट मिले जिसमें भारत की संप्रभूता और अखंडता के विरुद्ध टिप्पणियां थी। गिरफ्तार लोगों के बैंक अकाउंट की भी जांच की जा रहीं है।
कट्टरता का आसान गढ बनता बिहार।
