जम्मू में श्रीनगर हाईवे पर बड़ा आतंकी हमला टला


Big terrorist attack on Srinagar highway in Jammu averted

जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर-कुपवाड़ा को जोड़ने वाली नेशनल हाईवे पर शुक्रवार को बड़ा आतंकी हमला टल गया। कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के गणपोरा इलाके में आतंकियों ने IED से जोड़कर 10 किलोग्राम के तीन एलपीजी सिलेंडर बम प्लांट किए थे।जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि इस स्थान पर दिनभर में करीब 1000 पब्लिक व्हीकल और 200 सुरक्षा वाहन गुजरे थे।झाड़ियों में रखे विस्फोटकों पर एअर डिफेंस यूनिट की नजर पड़ी। इसके बाद भारतीय सेना को जानकारी दी गई।  भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन के तहत IED बम को नष्ट किया। चिनार कॉर्प्स ने सोशल मीडिया पर बम नष्ट करने की तस्वीरें भी शेयर की हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen