सुजलॉन एनर्जी के इन्वेस्टर ग्रुप ने 2020 के शेयरहोल्डर एग्रीमेंट को खत्म किया है। दिलीप सांघवी एंड एसोसिएट्स ने फरवरी 2020 में साइन हुए शेयर होल्डर्स एग्रीमेंट को टर्मिनेट करने का फैसला लिया है, जिससे सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयर में हलचल आ सकती है। सुजलॉन के बोर्ड में इस एग्रीमेंट के खत्म होने के साथ ही निवेशक ग्रुप के नॉमिनेटेड डारेक्टर, हितेन टिंबाडिया ने भी इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, इसका सुजलॉन के ऑपरेशन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। जून तिमाही में दिलीप सांघवी के फैमिली के सदस्यों और कंपनियों के पास कंपनी में 7.4 फीसदी हिस्सेदारी थी। मंगलवार को सुजलॉन के शेयर 1.8 फीसदी की बढ़त के साथ 25.95 रुपये पर बंद हुआ।
सुजलॉन एनर्जी पर आई बड़ी खबर, आज रखें स्टॉक पर नजर।
