CVC की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, CBI के हजारों केस कोर्ट में पेंडिंग।


Big disclosure in CVC report, thousands of CBI cases pending in court.

केंद्रीय सतर्कता आयोग के 2022 की एनुअल रिपोर्ट के अनुसार भ्रष्टाचार के जिन मामलों की जांच CBI ने पूरी कर ली थी, उनमें से 6841 मामले अब भी कोर्ट में पेंडिंग हैं। जिन पर अब तक कोई फैसला नहीं सुनाया गया है। 313 मामलों को कोर्ट में 20 साल से ज्यादा समय हो चुका है और 2039 मामलों को 10 साल से ज्यादा का समय कोर्ट में हो चुका है। जबकि इनमे से 42 केस की जाच CBI ने एक साल में पूरी कर ली थी।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen