ट्रंप कैंडिडेट बने तो बाइडेन चुनाव जीतेंगे: निक्की हेली।


Biden will win the election if Trump becomes a candidate: Nikki Haley

रिपब्लिकन पार्टी के प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट बनने की कोशिश कर रहीं भारतीय मूल की निक्की हेली ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के चुनावी वादों पर पुनः सवालिया निशान लगाए हैं। निक्की ने कहा - ट्रम्प अमेरिका को फिर महान बनाने की बातें कर रहे हैं लेकिन हमें अमेरिका को ग्रेट नहीं, नॉर्मल बनाने की जरूरत है। अगर ट्रम्प फिर हमारे कैंडिडेट बनते हैं, तो बाइडेन आसानी से 2024 का इलेक्शन जीत जाएंगे।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen