दोकलम सीमा विवाद में अब तक भारत के साथ सहमति में रहने वाले भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग दोकलम सीमा विवाद में चीन को बराबर का भागीदार बता रहे हैं। दिल्ली स्थित विदेश नीति थिंक टैंक रेड लैंटर्न एनालिटिका के अनुसार चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के जबरदस्त दबाव के कारण भूटान का यह रुख बदला है। सैटेलाइट तस्वीरों में भूटान की सीमा में चीन के कई गांव नजर आए हैं।