प्रयागराज: इन दिनों पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य व उनके सफाई कर्मी पति आलोक मोर्या के बीच हुए विवाद काफी चर्चा में है। ज्ञात हो कि बरेली में तैनात एसडीएम ज्योति मोर्या व होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के बीच अफेयर का आरोप ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्य ने लगाया है। आलोक मौर्य ने अपनी हत्या की साजिश रचने का आरोप भी लगाया था। आलोक मौर्य ने रो-रोकर कैमरे के सामने अपना दर्द जाहिर किया। जिसके बाद यह मामला सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा। पिछले कई दिनों से यह मामला देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
भोजपुरी गाने व कॉमेडी वीडियो वायरल
एसडीएम ज्योति मौर्य वह पति आलोक मौर्या के बीच हुए विवाद के बाद प्रयागराज में अपनी पत्नियों को पीसीएस की तैयारी कराने वाले लोगों ने घर बुला लिया। जिसके बाद भोजपुरी के कई गायक व यूट्यूब पर कॉमेडी वीडियो बनाने वाले कलाकार इस विवाद पर गाना गा रहे हैं व कॉमेडी वीडियो बना रहे हैं। जो काफी वायरल हो रहा है।
इन दिनों भोजपुरी गायक व दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का एक पुराना गाना जिसके बोल है, बबुनी के लागल बा शहर के हावा औरी पढ़ावा काफी वायरल हो रहा है। भोजपुरी के कॉमेडियन बीआईबी बिजेंद्र सिंह का एक कॉमेडी वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है, जो ज्योति मौर्य व आलोक मौर्य विवाद पर बना है। जिसका नाम दिया गया है, SDM बनते छोड़ दिहली।
आल्हा गीत व एसडीएम चालीसा वायरल
देश के हर परिस्थिति को अपनी कलाकारी से प्रदर्शित करने वाले भोजपुरी कलाकारो ने भी अपनी कला का प्रदर्शन दिखाया। सबने अपने अंदाज में गाने व कॉमेडी वीडियो और मिम्स के मध्यम से ज्योति-आलोक मौर्य विवाद को लोगो तक पहुंचाया।
आल्हा गायक संजो बघेल ने अपने स्वर में "ज्योति बनी जान की दुश्मन" व रोशन खरवार ने "ज्योति आलोक कहानी" गाया। वही रतन सिंह व चंदा शर्मा ने "एसडीएम चालीसा" गाया। दांगी सोनू दिनकर ने "पति पढ़ाईले पत्नी धोखा दे गईल" गाया। तो रविता शास्त्री ने बेवफाई गाना व दीपक लाला यादव ने "बेवफा SDM" गाया। सूरज सुरीला ने "SDM ज्योति मौर्य खोजली नया भतार" तो ओंकार प्रिंस ने बदलल नियतिया एसडीएम साहिबा के" गाया। अखिलेश कॉमेडी का वीडियो "SDM ना बनाउब" भी काफी वायरल हो रहा है।
जहा ये सभी भोजपुरी गाने और कॉमेडी वीडियो सोशल साइट्स पर लगातार वायरल हो रहे हैं। तो वही दूसरी तरफ ज्योति आलोक मौर्य विवाद में हर दिन कुछ ना कुछ नया सुनने को मिल रहा है। अभी एसडीएम ज्योति मौर्या वह होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे का कॉल रिकॉर्डिंग भी काफी वायरल हो रहा है।
गोरखपुर के CCTV व्यवसायियों का दल ADITI INFOTECH के नेतृत्व में थाईलैंड रवाना।
हरेंद्र यादव हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा। मांझी के मुबारकपुर की घटना।
पश्चिम बंगाल में तबाही मचा सकता है साइक्लोन वायॅपर जॉय।
स्कूल ब्लॉक शकरपुर में सरस्वती पूजा धूम धाम से मनाई गयी।
दिव्या भारती 21 फिल्में कर टॉप एक्ट्रेस बनीं थीं।
आरएसएस मुख्यालय को उड़ाने की धमकी।
थाईलैंड टूर से लौटे गोरखपुर के सीसीटीवी व्यवसाई। हाई फोकस को दिया धन्यवाद।
चिकित्सकीय संस्थानों के डॉक्टरों के पंजीकरण में फर्जीवाड़ा।
Add DM to Home Screen