चंद्रयान-3 की लैंडिंग के चलते भेल(BHEL) कंपनी के शेयर में उछाल


BHEL company shares jump due to landing of Chandrayaan-3

 चंद्रयान-3 मिशन में कई कंपनियों ने अपना योगदान दिया है।इस मिशन में भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, बीएचईएल ने बैटरी और दूसरे कंपोनेंट अवेलेबल कराए थे। भेल के शेयर कल यानी मंगलवार को 10 फीसदी की तेजी के साथ 111.05 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए थे। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी का शेयर 112.75 रुपये के साथ दिन के ही नहीं बल्कि 52 हफ्तों की ऊंचाई पर भी पहुंच गया है। इसके पहले सोमवार को कंपनी का शेयर 100.85 रुपये पर बंद हुआ था।  निवेशकों को उम्मीद है की चंद्रयान-3 मिशन सफलता के साथ इस  कंपनी के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिलेगी।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen