सिंगापुर में राष्ट्रपति की रेस में भारतवंशी शनमुगरत्नम।


Bharatvanshi Shanmugratna in the Presidents race in Singapore

1 सितंबर को होने वाले सिंगापुर के राष्ट्रपति पद के चुनाव में, भारतीय मूल के थर्मन शनमुगरत्नम आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा है कि इस बार सिंगापुर को गैर-चीनी राष्ट्रपति मिलेगा, क्योंकि सिंगापुरवासी लोग उनके काम को देखते हैं, नस्ल को नही। शनमुगरत्नम की प्रतिस्पर्धा दो चीनी मूल के उम्मीदवारों, एनजी कोक सॉन्ग और टैन किन लियान के साथ है। सिंगापुर में 60 लाख की जनसंख्या में से 9% भारतीय मूल के लोग हैं, जबकि 74% जनसंख्या चीनी है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen