फिनटेक यूनिकॉर्न भारतपे के सीईओ सुहैल समीर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। भारतपे के पूर्व को-फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर अशनीर ग्रोवर के मार्च 2022 में सीईओ के पद से इस्तीफा देने के बाद सुहैल समीर को इस पद पर नियुक्त किया गया था। हालांकि समीर कंपनी में स्ट्रैटेजिक एडवाइजर की भूमिका निभाएंगे। भारतपे ने कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) नलिन नेगी को फिलहाल नया सीईओ बनाया गया है।
BharatPe के सीईओ सुहैल समीर ने दिया इस्तीफा।
