बैंक धोखाधड़ी मामले में भरत इंफ्रा की 105 करोड़ की संपत्ति जब्त।


Bharat Infras assets worth 105 crores were attached by the ED in the bank fraud case.

बैंक धोखाधड़ी मामले में ईडी ने भरत इंफ्रा एक्सपोर्ट्स एंड इंपोर्ट्स लिमिटेड के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर 05.5 करोड़ रुपए की अचल और चल संपत्तियों को कुर्क किया है। इन संपत्तियों में वाणिज्यिक परिसर, आवासीय परिसर, 14.5 लाख रुपए की नकदी और बेंगलुरु में 104.90 करोड़ रुपए का फार्महाउस शामिल है। साथ ही विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के प्रावधानों के तहत ईडी ने वेंकटेश्वर हैचरीज प्राइवेट लि. की महाराष्ट्र और कर्नाटक में स्थित 65.53 करोड़ रूपए की नौ अचल संपत्तियों को जब्त कर लिया है। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen