बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) को गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से हटा दिया गया है। भारत में इस गेम को पबजी मोबाइल बैन होने के बाद लॉन्च किया गया था, दिलचस्प बात तो ये है कि इसे भी उसी कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया था जिसने पबजी मोबाइल को लॉन्च किया था। हालांकि अभी तक इसे हटाने का कारण पता नहीं चल पाया है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे भी उसी तरह बैन कर दिया गया है जिस तरह से पबजी को किया था। वही एक्सपर्ट्स का मानना यह भी है है कि कंपनी इसमें कुछ बड़ा अपडेट लाने वाली है।
प्ले स्टोर से गायब हुआ BGMI।
