रविवार को कर्नाटक के बेंगलुरु में एक युवक ने अपनी लिव-इन पार्टनर के सिर पर प्रेशर कुकर मारकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी युवक की पहचान वैष्णव और मृतका युवती की पहचान 24 वर्षीय देवा के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार कॉलेज में पढ़ाई के दौरान दोनों के बीच प्रेम संबंध बना। आरोपी युवक एक कंपनी में मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव है और मृतका एक प्राइवेट कंपनी में सेल्स एग्जीक्यूटिव थी। दोनों करीब दो साल से बेगुर स्थित माइको लेआउट इलाके में एक किराए के अपार्टमेंट में लिव-इन में रहते थे। युवक को अपनी प्रेमिका पर किसी ओर के साथ अफेयर होने का शक था। जिस वजह से उसने इस अपराध को अंजाम दिया।
बेंगलुरु : अफेयर के शक में प्रेमी ने की अपने लिव-इन पार्टनर की हत्या।
