भारतीय बाजार में beatXP ने अपने नए स्मार्टवॉच beatXP Vega X को पेश किया है। साथ ही कंपनी ने Marv Super को भी लॉन्च कर दिया है। beatXP Vega X स्मार्टवॉच में 1.43 इंच राउंड फुल टच एमोलेड डिस्प्ले, पीक ब्राइटनेस 500 निट्स, डिस्प्ले रिजॉल्यूशन 466 X 466 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 60HZ, प्रीमियम यूआई, 100+ क्लाउड वॉच फेसेज, ब्लूटूथ 3.0 कॉलिंग, ब्लूटूथ 5.2 डाटा कनेक्शन और IP68 रेटिंग जैसे फिचर्स मिलेंगे। जिसकी कीमत 2,999 रूपए रखी गई है।