बिना दूल्हे के बाराती, क्या ये विपक्षी एकता मोदी को हरा पायेगी?


Barati without a groom, will this opposition Ekta be able to beat Modi?

कल बिहार की राजधानी का राजनीतिक तापमान बढ़ा हुआ था क्योंकि यहां मोदी हटाओ और लोकतंत्र बचाने के लिए मोदी विरोधी सभी विपक्षी पार्टियों के नेताओ की बैठक थी कि मोदी को सत्ता से कैसे हटाया जाए और सबसे बडी बात यह है कि ये सब नीतीश कुमार की अगुआई में हो रही थी लेकिन दूल्हा ओ भी नही है लेकिन बाराती बहुत सारे थे।सब लोग जानते है कि बिहार में नीतिश कुमार बहुत कमजोर हो चुके है और पहले वाली बात भी उनमें नहीं है, ओ आज की तारीख में किसी के सगे नहीं है, वह क्या बोलते है और क्या करते है किसी को पता नही है।ये सब विपक्षी दल एक साथ मिल तो रहे है लेकिन लोकतंत्र बचाने के लिए नही अपना परिवारवाद बचाने के लिए, इनमे से किसी पार्टी का दिल(विचारधारा) किसी से नहीं मिलता है और 1-2 स्टेट को छोड़ दिया जाए तो ये हर राज्य में एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ते है।इनको सीधा मुकाबला मोदी से है और इन विपक्षी पार्टियों और आम लोगो को भी पता है कि मोदी की पार्टी राजनीतिक लड़ाई में कंफ्यूज नहीं रहती है तथा इनका लक्ष्य भी पहले से तय रहता है।ये सारे विपक्षी कितनी भी कोशिश कर ले लेकिन मोदी से मुकाबला आसान नहीं है, क्योंकि मुझे इनमे कोई एक दूल्हा (प्रधान मंत्री) नही दिख रहा है और ये सब दूल्हा बनना चाहते है।मेरे हिसाब से ये कितनी भी बैठक कर ले इसका कोई खास नतीजा नहीं निकलने वाला है क्यों की ये सभी विपक्षी दल अति महत्वाकांक्षी है

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen