ब्रिटेन पहले की तुलना मे बहुत गरीब हो चुका है: हुव पिल।


Bank of Englands new announcement regarding Britains economy.

ब्रिटेन का सेंट्रल बैंक बैंक ऑफ इंग्लैंड के मुख्य अर्थशास्त्री हुव पिल के अनुसार पहले की तुलना में ब्रिटेन अब काफी गरीब हो चुका हैं। इसलिए अब अधिक वेतन की मांग श्रमिकों को छोड़ देनी चाहिए और कंपनियों को उपभोक्ताओं से बढ़ी लागत का पूरा हिस्सा वसूलने की आदत भी छोड़ देनी चाहिए। बढ़ी महंगाई का बोझ श्रमिक वर्ग और कंपनियां एक दूसरे पर डालने का प्रयास कर रहे हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen