बैंक करप्ट हुई फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस प्रोवाइडर WeWork कंपनी, शेयरों की ट्रेडिंग हुई बंद।


Bank -corrupted flexible worker provider wear company, shares stopped trading.

फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस प्रोवाइडर WeWork कंपनी पूरी तरीके से बैंक करप्ट हो चुकी है, जिसका नाम कभी वॉल स्ट्रीट की बड़ी कंपनियों में शुमार था। साथ ही एक समय पर इस कंपनी का बाजार मूल्यांकन 50 अरब डॉलर के करीब था। खबर के अनुसार, अमेरिका में दिवाला संरक्षण के लिए वीवर्क ने चैप्टर 11 के तहत आवेदन किया है। वीवर्क के शेयरों की ट्रेडिंग अमेरिकी मार्केट में अभी बंद है, लेकिन कंपनी ने पुनर्गठन के ब्योरे का कोई खुलासा नहीं किया है। कंपनी का कहना है की वह कुछ ऐसे लीज को रद्द करना चाहती है, जिनका अब परिचालन का कोई महत्व नहीं है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen