फोर्ब्स की सालाना बिलेनियर रैंकिंग में एलन मस्क को अब दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी नहीं माना जा रहा है। फ्रांसीसी अरबपति और LVMH के CEO बर्नार्ड अरनॉल्ट उन्हें पछाड़कर पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। इसके बाद, अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस तीसरे नंबर पर हैं। मुकेश अंबानी इस लिस्ट में 9वें स्थान पर हैं, जबकि गौतम अडाणी 24वें नंबर पर हैं। इस लिस्ट में कई अन्य भारतीय भी शामिल हैं, जैसे कि शिव नाडार, सायरस पूनावाला, लक्ष्मी मित्तल, सावित्री जिंदल, दिलीप संघवी, राधाकृष्ण दमानी आदि।
बनार्ड हैं दुनिया के सबसे अमीर इंसान, मस्क दूसरे और अंबानी नौवे स्थान पर
