बनार्ड हैं दुनिया के सबसे अमीर इंसान, मस्क दूसरे और अंबानी नौवे स्थान पर


Banard is the worlds richest man, Musk second and Ambani in the ninth place

फोर्ब्स की सालाना बिलेनियर रैंकिंग में एलन मस्क को अब दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी नहीं माना जा रहा है। फ्रांसीसी अरबपति और LVMH के CEO बर्नार्ड अरनॉल्ट उन्हें पछाड़कर पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। इसके बाद, अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस तीसरे नंबर पर हैं। मुकेश अंबानी इस लिस्ट में 9वें स्थान पर हैं, जबकि गौतम अडाणी 24वें नंबर पर हैं। इस लिस्ट में कई अन्य भारतीय भी शामिल हैं, जैसे कि शिव नाडार, सायरस पूनावाला, लक्ष्मी मित्तल, सावित्री जिंदल, दिलीप संघवी, राधाकृष्ण दमानी आदि।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen