केंद्र सरकार ने सेब के आयात पर एक अहम फैसला लिया है। केंद्र ने उन सेबों के आयात पर रोक लगा दी है जिनकी कीमत 50 रुपये प्रति किलो से कम है। यह निर्णय लागत, यात्रा खर्च आदि को देखते हुए लिया गया है, क्यों कि इन सब से घरेलू दामों पर असर पड़ता है, जिससे किसानों को नुकसान होता है। ज्ञात हो, भारत सरकार के इस अहम फैसले से भूटान को अलग रखा गया है, अर्थात इस रोक से भूटान की आयात प्रभावित नहीं होगी।
50 रुपये प्रति किलो वाले सेब के आयात पर रोक।
